गोरखपुर आते ही बस में छूटा बैग:6 घंटे में पुलिस ने ढूंढा, भावुक हुए इंजीनियर विनायक,पुलिस की तारीफ की
नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत पर ट्रैकिंग का रोमांचक सफर खत्म कर लौट रहे महाराष्ट्र के सेवानिवृत्त सॉफ्टवेयर इंजीनियर विनायक मधुकर के गोरखपुर पहुंचते कीमती बैग बस में छूट गया। इसमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, दवाइयां, 15 हजार नेपाली और आठ हजार भारतीय रुपए के साथ यात्रा के टिकट भी थे। सूचना मिलने के छह घंटे के अंदर पुलिस ने बैग वापस लौटा दिया। बैग वापस पाकर यात्री भावुक हो गए। उन्होंने गोरखपुर पुलिस के ईमानदार प्रयासों की तारीफ की। जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पुणे निवासी विनायक मधुकर अपने साथियों संग ट्रैकिंग कंप्टीशन के लिए अन्नपूर्णा पर्वत शृंखला गए थे। नौ अक्टूबर की रात वे काठमांडू से गोरखपुर के लिए रवाना हुए। सोनौली बॉर्डर पार करने के बाद उन्होंने दूसरी बस ली और गोरखपुर स्टेशन के पास एक होटल पहुंचे। अचानक उन्हें अहसास हुआ कि बैग बस में ही रह गया है। घबराए मधुकर ने तुरंत रेलवे पुलिस चौकी में जाकर चौकी प्रभारी सुधांशु सिंह को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल एक्शन में आई। टीम ने बिना देर किए 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संबंधित बस की पहचान कर ली। जिसके बाद उन्होंने जल्द से जल्द उस बीएस के ड्राइवर और कंडक्टर से संपर्क किया। फिर उन लोगों ने बैग को पुलिस चौकी पर लाकर सौंप दिया। सिर्फ छह घंटे में पूरा सामान सुरक्षित वापस मिलने पर विनायक मधुकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर पुलिस ने जो ईमानदारी और तत्परता दिखाई, उसे मैं कभी नहीं भुलूंगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8rs9a6O
Leave a Reply