गोरखपुर MSI इंटर कॉलेज और कादरी क्लब ने मारी बाजी:MMMUT, इस्लामिया हॉक्स क्लब हुई पराजित, हॉकी लीग में दिखा खिलाड़ियों का दम

गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 29 सितंबर से 07 अक्टूबर तक आयोजित स्वर्गीय धीरज सिंह हरीश जिला हॉकी लीग प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेला गया। इसमें 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मुकाबला एमएसआई इंटर कॉलेज और मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। जो काफी रोमांचक रहा। इस एक तरफे मुकाबले में एमएसआई इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को 6 -0 के गोल के अंतर के साथ करारी शिकस्त दी। मैच के दौरान एमएसआई इंटर कॉलेज की टीम ने अपने प्रतियोगी पर लगातार दबाव बनाए रखा और एक गोल भी नहीं लेने दिया। हालांकि एमएमएमयूटी की टीम ने भी अंत तक हार न मानते हुए लगातार गोल लेने की कोशिश की लेकिन चूक गए। नहीं चली इस्लामिया हॉक्स क्लब की तरकीब
वहीं दूसरा मुकाबला कादरी क्लब गोरखपुर और इस्लामिया हॉक्स क्लब के बीच हुआ। यह मैच भी बेहद रोमांचक रहा। जिसमें कादरी क्लब ने इस्लामिया हॉक्स क्लब को करारी टक्कर देते हुए 05-02 गोल के अंतर से पराजित किया। हालांकि इस्लामिया हॉक्स क्लब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल बनाने की कोशिश जारी रखी। लेकिन कादरी क्लब ने लगातार दबाव बनाए रखा और उन्हें मुश्किल से दो ही गोल लेने दिया। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष आदित्य प्रताप आगू ने टीमों से परिचय ले कर खेल को प्रारम्भ कराया। इस दौरान जिला हॉकी संघ के सचिव माइकल अलेक्जेंडर सहित रीता मिश्रा, सूर्यनाथ शर्मा और तमाम पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1fAO7Cv