गोरखपुर AIIMS का शोध- 62% मरीजों में खतरनाक बैक्टीरिया:त्वचा संक्रमण बढ़ा रहे एस्केप समूह के बैक्टीरिया, एंटीबायोटिक बेअसर

गोरखपुर AIIMS के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के ताजा शोध में खुलासा हुआ है कि अस्पतालों में पाए जाने वाले बैक्टीरिया त्वचा और सॉफ्ट टिश्यू संक्रमण (एसएसटीआईएस) के मरीजों के लिए गंभीर खतरा बन रहे हैं। शोध में शामिल 1311 मरीजों में करीब 62 प्रतिशत मरीजों में एस्केप समूह के छह प्रकार के खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए। इन मरीजों पर सामान्य एंटीबायोटिक बेअसर साबित हुई और उनकी बीमारी को एडवांस एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से ही नियंत्रित किया गया। खतरनाक बैक्टीरिया की जानकारी शोध के अनुसार सबसे अधिक मरीजों में स्टैफिलोकोकस ऑरियस (59.5%) पाया गया। इसके बाद स्यूडोमोनस एरुगिनोसा (17.8%), क्लेबसिएला निमोनिया (11.3%), एसिनेटोबैक्टर बाउमानी (8%) और अन्य एंटरोबैक्टर (0.8%) शामिल थे। ये बैक्टीरिया मरीजों की त्वचा और सॉफ्ट टिश्यू को नुकसान पहुंचाते हैं और संक्रमण को बढ़ाते हैं। इसके कारण सामान्य उपचार अक्सर प्रभावी नहीं होता। शोध प्रक्रिया और मरीजों का विवरण शोध के लिए 20 से 80 वर्ष तक के करीब 2300 मरीजों के नमूने लिए गए। इनमें से 1311 नमूनों की कल्चर रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इन्हें शोध में शामिल किया गया। इनमें से 808 मरीजों में विशेष रूप से एस्केप समूह के बैक्टीरिया पाए गए। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम लगातार इन बैक्टीरिया की पहचान और उनका इलाज कर रही है। उपचार में आई चुनौतियां डॉ. अरुप मोहंती ने बताया कि एस्केप समूह के बैक्टीरिया आमतौर पर अस्पतालों में पाए जाते हैं- नोसोकोमियल संक्रमण (अस्पताल स्थित संक्रमण) का कारण बनते हैं। इन मरीजों पर सामान्य एंटीबायोटिक काम नहीं करती, इसलिए एडवांस एंटीबायोटिक का उपयोग करना जरूरी होता है। इससे मरीजों की त्वचा संक्रमण की गंभीर स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है। AIIMS की कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि यह शोध गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज और अस्पताल में संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। इससे प्राप्त जानकारियां स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और मरीजों के उपचार में मददगार हैं। देशभर में उपयोगी होगी साबित यह शोध इस माह इंडियन जनरल डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि इस शोध के परिणाम त्वचा संक्रमण के इलाज और एंटीबायोटिक प्रबंधन के लिए देशभर में उपयोगी साबित होंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/128Pw6e