गोमती नदी में डूबने से अधेड़ की मौत:लखीमपुर खीरी में स्थानीय लोगों ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना

लखीमपुर खीरी के औरंगाबाद में शुक्रवार को एक व्यक्ति की गोमती नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान औरंगाबाद निवासी 42 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र भभूती के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही औरंगाबाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में डूबने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों से भी पूछताछ जारी है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OhpG7xf