गोदामों में ही सील रहेंगे 3440 कुंतल पटाखे:गाजियाबाद पुलिस बोली- 42 ट्रक पटाखों का इंतजाम नहीं, भंडारण लाइसेंस भी वैध नहीं

गाजियाबाद में दीपावली से पहले पकड़े गए 42 ट्रक से अधिक अवैध पटाखे अब गले की फांस बनने लगे हैं। यह पटाखे 2 बड़े गोदामों में हैं, गोदाम गाजियाबाद में जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर भोजपुर गांव के बाहर हैं। 4 दिन पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर आलोक प्रियदर्शी ने छापा मारा था। जहां पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गोदामों को सील करा दिया गया। यहां पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। पटाखों को बाहर भेजा जा सकता है भोजपुर में यह गोदाम बने हैं। 15 बीघा जमीन पर यह गोदाम हैं। जहां 400 वर्ग गज के 2 बडे़ गोदामों में पटाखे ही पटाखे हैं। इनका वजन 3 लाख 44 हजार किलो है, पुलिस का कहना है कि यह 42 से 50 ट्रक पटाखे हैं। इन्हीं गोदाम के अलावा इनका कोई दूसरा रास्ता नहीं है, इसलिए यहां सील किया गया है। अंदर जांच कराई गई इनके अलावा बिजली लाइट भी नहीं है। जिससे कोई अनहोनी हो सके। जो लाइसेंस है वह आगरा से ऋिणुवल कराया गया, लेकिन एनसीआर में भंडारण नहीं कर सकते। गाजियाबाद में अवैध तरह से इन्हें दीपावली पर सप्लाई के लिए स्टॉक किया गया था। यह हापुड़, गाजियाबाद और अलग अलग जिलों में बनाए गए थे। इनके निस्तारण का कोई रास्ता पुलिस के पास नहीं है, इसमें विधिक राय ली गई है। जिन्हें एनसीआर से बाहर भेजा जा सकता है। पहले इनकी कीमत 6.25 करोड़ से 12 करोड़ के बीच बताई गई थी। अब वजन के हिसाब से इनकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये होनी पाई गई है। दिल्ली हरियाणा तक सप्लाई पुलिस ने कारोबारी समेत 3 लोगों को इसमें अरेस्ट किया। यह पटाखे मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, हरियाणा में सप्लाई होने थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एनसीआर में पटाखों पर पूरी तरह से रोक है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि भोजपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी पर छापा मारा, गोदाम सील हैं। जिसमें आगे की कार्रवाई के लिए विधिक राय ली जा रही है। मेरठ के रहने वाले कारोबारी सौरभ सिंघल, हापुड़ के रहने वाले जशलोक और मोदीनगर के रहने वाले अमित के खिलाफ केस दर्ज है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VDi3Ywp