गोगिया परिवार ने हे मां मेडिको से किया बिजनेस:आगरा में ड्रग विभाग की चल रही है जांच, तीन साल के मांगे रिकॉर्ड

आगरा में गोगिया परिवार के जिन तीन मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग ने छापेमारी की थी। वहां से हे मां मेडिको से दवाएं खरीदने के सबूत मिले हैं। मेडिकल स्टोर संचालक से तीन साल के दवाओं की बिक्री और खरीद के रिकॉर्ड मांगे गए हैं। साथ ही नोटिस भी दिया गया है। गुरुवार को ड्रग विभाग ने फव्वारा स्थित गोगिया मेडिकल एजेंसी, एनके एंटरप्राइजेज और राधे कृपा फार्मा पर छापा मारा था। यहां दवाओं के स्टॉक और स्टॉक रजिस्टर में अंतर मिला था। बिलों में गड़बड़ी थी। रिकॉर्ड चेक करने पर जानकारी मिली कि राधे कृपा फार्मा ने हे मां मेडिको से एक दवा खरीदी थी, लेकिन यह दवा मेडिकल स्टोर और गोदाम में नहीं मिली। हालांकि राधे कृपा फार्मा ने यह स्वीकार किया कि उस दवा की बिक्री की गई है। इस पर ड्रग विभाग ने नरेश गोगिया, गोगिया मेडिकल एजेंसी के पंकज गोगिया और एनके एंटरप्राइजेज के कुलदीप गोगिया से तीन साल का रिकॉर्ड मांगा है। रिकॉर्ड में उन्हें जानकारी देनी है कि स्टॉक में कितनी दवाएं हैं। कौन-कौन से दवाएं हैं। कितनी मात्रा में हैं। हे मां मेडिको, बंसल मेडिकल एजेंसी, एमएसपी मेडी प्वाइंट, ताज मेडिको,राधे मेडिकल एजेंसी से कोई दवा खरीदी गई है या नहीं। कहां-कहां बिक्री की गई है। गुरुवार को तीनों फर्मों से 12 सैंपल लिए गए थे। इन्हें जांच के लिए भेजा गया है। गोगिया परिवार के कई सदस्यों के नाम पर मेडिकल फर्म और गोदाम हैं। इनकी भी जांच की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर