गोंडा में शारदीय नवरात्रि को लेकर रात्रि गश्त तेज:पुलिस कर्मियों के साथ एसपी, एएसपी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए दिशा-निर्देश

गोंडा जिले में शारदीय नवरात्रि और चोरी की बढ़ती अफवाहों के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। देर रात पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने जिले के विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने गली-मोहल्लों में लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया और अफवाहों से बचने के निर्देश दिए। रात्रि गश्त के दौरान अधिकारियों ने दुर्गा पंडालों का भी दौरा किया। उन्होंने आयोजकों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और शांतिपूर्ण ढंग से शारदीय नवरात्रि मनाने के निर्देश दिए है। अधिकारियों ने आयोजकों से कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। साथ ही, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या विवाद की स्थिति में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने को कहा गया। अधिकारियों ने शारदीय नवरात्रि और चोरी की अफवाहों के मद्देनजर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी जांच की। उन्हें निर्देश दिया गया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिसकर्मियों को अपनी तैनाती स्थल पर मौजूद रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को देने के लिए कहा गया। कानून हाथ में लेने वालों को भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन कर मारपीट करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jihLf4n