गोंडा में विधायक-ब्लॉक प्रमुख विवाद:7 दिन बाद भी FIR नहीं, पुलिस ने कहा- कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा; दोनों पक्षों ने दी थी तहरीर
गोंडा जिले के कटरा बाजार ब्लॉक परिसर में 23 सितंबर को भाजपा विधायक और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समर्थकों के बीच हुई मारपीट और पथराव की घटना के बावजूद कटरा बाजार थाने में 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। न तो पुलिस ने मारपीट और पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही की है और न ही शांति भंग की कार्रवाई हुई। मारपीट के बाद देर रात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला की पत्नी जुगरानी ने भाजपा विधायक बावन सिंह, उनके पुत्र वैभव सिंह, साथी कालीशरण, आनंद शुक्ला, आशीष समेत 5 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी।वहीं, भाजपा विधायक बावन सिंह के पक्ष से मंडल अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला, उनके पुत्र शिव भगवान शुक्ला, कृष्ण भगवान शुक्ला और श्रीभगवान शुक्ला समेत 9 नामजद और 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। घायल हुए लोग, पुलिस खामोश इस मारपीट में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला के बेटे शिव भगवान शुक्ला का हाथ टूट गया, जबकि कई लोग घायल हुए। बावजूद इसके, कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के बावजूद अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। जब उनसे कारण पूछा गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। भाजपा संगठन और आरएसएस के निर्देश पर दोनों पक्षों के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं किया जाएगा। आरोप और आश्वासन दोनों पक्षों के भाजपा विधायक बावन सिंह ने कहा, “हमने तहरीर दे दी थी, कार्रवाई करना पुलिस का काम है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कार्रवाई होगी, मैं उसी पर भरोसा रखता हूं।”वहीं, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला ने कहा, “हमारे बेटे का हाथ टूटा, हमारे लोगों के साथ मारपीट हुई। हमने तहरीर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J8o7ROA
Leave a Reply