गोंडा में मुस्लिम परिवार 45 साल से बना रहा रावण:पिता की परंपरा निभा रहे शाहिद, 45 फीट ऊंचाई, मेघनाद-कुंभकरण का पुतला भी जलेगा

गोंडा में विजयदशमी पर्व को लेकर एक मुस्लिम परिवार पिछले 45 सालों से भाईचारा सौहार्द का संदेश दे रहा है। पटेल नगर निवासी मोहम्मद शाहिद अपने परिवार के साथ मिलकर रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले बनाते हैं। यह परंपरा उनके पिता ने 45 साल पहले शुरू की थी जिसे अब वह 12 सालों से आगे बढ़ा रहे हैं। मोहम्मद शाहिद के पिता ने लगभग 30 वर्षों तक इन पुतलों का निर्माण किया था। उनके निधन के बाद, शाहिद पिछले 12 सालों से इस कार्य को जारी रखे हुए हैं। उनका पूरा परिवार, जिसमें बच्चे और पत्नी भी शामिल हैं, इस पुतला निर्माण में सहयोग करता है। गोंडा शहर में तीन स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम होता है, और इन सभी पुतलों को मोहम्मद शाहिद ही बनाते हैं। इस वर्ष भी उन्होंने मालवीय नगर, खैरा और फोरबिसगंज के लिए पुतले तैयार किए हैं, जिन्हें दहन आयोजकों को सौंप दिया गया है। मालवीय नगर में इस बार 45 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। मोहम्मद शाहिद का कहना है कि वे लगभग 45 सालों से केवल भाईचारा स्थापित करने के उद्देश्य से ये पुतले बना रहे हैं, ताकि भगवान राम रावण का दहन कर सकें। हालांकि उन्हें पुतले बनाने के लिए जगह की समस्या का सामना करना पड़ता है। क्योंकि लोग अपने दरवाजों से पुतले हटवा देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सरकार से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिलती और वे स्वयं भी आर्थिक रूप से बहुत मजबूत नहीं हैं। शाहिद ने सरकार से अपील की है कि उन्हें पुतला बनाने के लिए उचित सुविधा और जगह उपलब्ध कराई जाए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8brRYWQ