गोंडा में दुर्गा पंडाल देखने पहुंचे एसपी:सुरक्षा व्यवस्था कर लिया जायजा, महिलाओं को बांटे पंपलेट
गोंडा जिले में शारदीय नवरात्रि और मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दुर्गा पंडालों का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और महिलाओं व लड़कियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। इस दौरान उन्हें महिला सुरक्षा से जुड़े पंपलेट भी वितरित किए गए है। एसपी विनीत जायसवाल ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी परेशानी की स्थिति में तत्काल महिला हेल्पलाइन, महिला शक्ति केंद्र या डायल 112 पर शिकायत करें, ताकि उनकी समस्या का समाधान किया जा सके। 3 तस्वीरें देखिए… पुलिस अधीक्षक ने सभी दुर्गा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और नगर कोतवाल को व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजकों से भी बात की और उन्हें शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। एसपी ने सभी से आपसी भाईचारा, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए परंपरागत ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि त्योहार के मद्देनजर गोंडा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। समस्त कार्यक्रम स्थलों, विसर्जन और जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं, और संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।आवागमन मार्गों, धार्मिक स्थलों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के आसपास पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात किया गया है। सोशल मीडिया सेल द्वारा भी विभिन्न प्लेटफार्मों पर निरंतर निगरानी की जा रही है। एसपी ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h0Fmebc
Leave a Reply