गोंडा में डेंगू मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या:7 दिन में मिले 10 नए डेंगू मरीज, अब तक कुल 72 मामले दर्ज

गोंडा जिले में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है पिछले सात दिनों में 10 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे जिले में अब मिले कुल संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन स्थिति को लेकर अलर्ट पर हैं। जिले में प्रतिदिन 1 से 2 नए डेंगू मरीज मिल रहे हैं। राहत की बात यह है कि अधिकांश मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त स्क्रब टाइफस के भी मामले सामने आ रहे हैं पिछले दो दिनों में एक नया मरीज मिलने के बाद कुल 22 स्क्रब टाइफस के मामले दर्ज किए गए हैं। संक्रामक बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग की 12 से अधिक टीमें पूरे जिले में जागरूकता अभियान चला रही हैं। लोगों को साफ-सफाई रखने और जल-जमाव से बचने की सख्त हिदायत दी जा रही है। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू की जांच और उपचार की व्यवस्था की गई है। संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों का तत्काल इलाज शुरू किया जा रहा है। डेंगू मरीजों के घरों पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज करके उनका इलाज करवाया जा रहा है ताकि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो।
गोंडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. श्रीकांत धनंजय कोटस्थाने ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में डेंगू जांच की सुविधा उपलब्ध है। यहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है, और कुछ मरीज घर पर रहकर उपचार करवा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि इलाज के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज की टीमें लगातार मरीजों की जांच और संक्रमण पाए जाने पर उपचार कर रही हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l8ES4gR