गोंडा में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत:घर लौटने के दौरान हादसा, चाचा की शिकायत पर चालक पर केस दर्ज

गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में गोंडा-बहराइच मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय शिवकुमार की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनके चचेरे भाई जटाशंकर सुरक्षित बच गए है। दत्तनगर विसेन गांव कोतवाली नगर निवासी शिवकुमार और जटाशंकर अपनी बहन के यहां पयागपुर से लौट रहे थे। जहां देर शाम आर्यनगर कस्बे में उनकी मोटरसाइकिल एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई है। टक्कर के बाद शिवकुमार नीचे गिर गए तभी बहराइच की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे गंभीर रूप से घायल शिवकुमार को इलाज के लिए मुख्यालय के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया था। जांच में जुटी पुलिस प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से शिवकुमार को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है। कौड़िया प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मृतक शिवकुमार के चाचा बेनीमाधव की तहरीर पर मोटरसाइकिल चालक और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिवकुमार अपने घर में अकेले कमाने वाले सदस्य थे और खेती-बाड़ी का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी सुनीता और दो बच्चे कुलदीप (15) व संदीप (10) हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kWsuqaB