गोंडा में ‘छोटी सेना’ गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार:दुर्गा प्रतिमा के पास गोला दागने से मना करने पर की मारपीट, घर-दुकान पर पथराव किया

गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के पास मारपीट और पथराव करने वाले ‘छोटी सेना’ गैंग के छह सदस्यों को आज देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर दुर्गा प्रतिमा के पास गोला दागने से मना करने पर हमला करने का आरोप है। खरगूपुर पुलिस ने रवि गुप्ता, अनुज कसौधन, विशन यादव, शिवा कुमार, तिलकराम और रेहान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह गैंग इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर ‘छोटी सेना 009’ नाम से संचालित होता है, जिसमें 300 से अधिक लड़के शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ घनश्याम गुप्ता ने मारपीट, तोड़फोड़ और वाहन क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज कराया था। यह घटना रविवार देर रात करीब 12 बजे विशुनापुर कस्बे में हुई थी। जब घनश्याम गुप्ता दुर्गा माता के पंडाल में कमेटी के सदस्यों के साथ आरती कर रहे थे। इसी दौरान 12 वर्षीय अध्यम सोनी पंडाल के पास गोला फोड़ रहा था। जब घनश्याम गुप्ता ने उसे रोका, तो अध्यम सोनी ने खुद को ‘छोटी सेना 009’ का सदस्य बताते हुए गैंग के अन्य सदस्यों को बुलाने की धमकी दी। कुछ देर बाद अध्यम सोनी अपने गैंग के तीन अन्य सदस्यों के साथ मोटरसाइकिल पर लाठी-डंडे और हॉकी लेकर घनश्याम गुप्ता के घर पहुंचा। उन्होंने घर पर हमला कर दिया। परिजनों के विरोध करने पर छत पर ईंट-पत्थर फेंके गए और घर में रखे किराने के सामान व गत्तों को नुकसान पहुंचाया गया। कस्बे के लोगों को इकट्ठा होते देख हमलावर घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए। घनश्याम गुप्ता की तहरीर पर खरगूपुर थाने में पांच नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं खरगूपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी रवि गुप्ता,अनुज कसौंधन,विशुन यादव, शिवकुमार,तिलक राम तथा मोहम्मद रेहान को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय भेजा गया है। जो भी आरोपी इस घटना में अन्य शामिल है उनके बारे में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जल्दी ही उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी इस तरीके से माहौल खराब करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/W8QugSj