गोंडा के मेले में दो युवकों में जमकर मारपीट, VIDEO:अश्लील हरकत करने से मना करने पर विवाद, मोबाइल चलाने में बिजी थे सिपाही
गोंडा जिले में महर्षि च्यवनमुनि आश्रम पर लगे मेले में मंगलवार देर शाम 6 बजे दो युवकों के बीच मारपीट हो गई। यह घटना एक युवक द्वारा कथित तौर पर अश्लील हरकत करने से रोकने पर हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना आज शाम करीब 6 बजे उस समय हुई जब मेला समापन की ओर था। कोतवाली देहात क्षेत्र के सुभागपुर बाजार स्थित महर्षि च्यवनमुनि के आश्रम पर मेले में एक युवक कथित तौर पर नशे की हालत में अश्लील हरकतें कर रहा था। दूसरे युवक ने उसे ऐसा करने से रोका, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की इस घटना ने मेले में मौजूद हजारों लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी एक किनारे बैठकर अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे। इस घटना से मेला देखने आए श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए देहात कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VTHRwrF
Leave a Reply