गैस रिसाव मामला, बेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री बंद:जहरीली गैस रिसाव के 18 दिन बाद कार्रवाई, 500 कर्मचारी हुए बेरोजगार

अमरोहा के गजरौला में जहरीली गैस रिसाव के 18 दिन बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने बेस्ट क्रॉप साइंस लिमिटेड फैक्ट्री को बंद कर दिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को नायब तहसीलदार, बिजली विभाग के एसडीओ और पुलिस की मौजूदगी में की गई। कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग ने फैक्ट्री की सप्लाई काट दी, जिसके बाद अधिकारियों ने प्लांट को पूरी तरह सील कर दिया। 23 सितंबर को हुआ था गैस रिसाव यह फैक्ट्री 23 सितंबर को जहरीली गैस रिसाव की घटना के कारण सुर्खियों में आई थी। उस दिन करीब पांच घंटे तक गजरौला शहर में दहशत और घबराहट का माहौल रहा था। लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पीसीबी टीम ने मौके पर कराई कार्रवाई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सहायक पर्यावरण अभियंता माहिर हुसैन और वैज्ञानिक सहायक सुरेश चंद्र त्रिपाठी को जांच और कार्रवाई के लिए गजरौला भेजा गया था। उन्होंने स्थानीय प्रशासन- नायब तहसीलदार, बिजली विभाग के एसडीओ और पुलिस टीम — के साथ मिलकर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बेस्ट क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड के रिएक्टर बंद कराए और फैक्टरी को सील कर दिया। त्योहारी सीजन में बेरोजगार हुए 500 कर्मचारी फैक्ट्री बंद होने से करीब 500 ठेकेदार कर्मचारी सीधे प्रभावित हुए हैं। फैक्ट्री में कुल 700 कर्मचारी कार्यरत थे, जिनमें 200 स्थायी और 500 ठेका श्रमिक थे। फैक्ट्री प्रबंधन ने गुरुवार को ही कर्मचारियों को सूचित कर दिया था कि शुक्रवार से काम पर रोक लगा दी जाएगी।त्योहारी सीजन में अचानक आई इस बंदी से कर्मचारी रोजगार संकट में पड़ गए हैं। फैक्ट्री के प्रशासनिक अधिकारी सुबोध कुमार गुप्ता ने दो दिन पहले एक प्रेसवार्ता कर प्रशासन से फैक्ट्री बंद न करने की अपील की थी।उनका कहना था कि गैस रिसाव वेयरहाउस से हुआ था, जबकि कार्रवाई मुख्य उत्पादन प्लांट पर की जा रही है। इसके बावजूद शासन और जिला प्रशासन से कोई रियायत नहीं मिली, और शुक्रवार को पीसीबी टीम ने फैक्ट्री बंद कर दी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uJWVk3a