गैस एजेंसी गार्ड का शव पेड़ पर लटका मिला:घर से एजेंसी जाने के लिए निकले थे, रास्ते में लगाई फांसी

औरैया में दिबियापुर थाना क्षेत्र के ऊमरसाना गांव के पास एक गैस एजेंसी के गार्ड का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान चिचौली गांव निवासी 45 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अरुण कुमार ऊमरसाना गांव के सामने स्थित एक एलपीजी गैस एजेंसी के गोदाम पर गार्ड के रूप में कार्यरत थे। वह सोमवार शाम करीब 7 बजे नाइट ड्यूटी के लिए घर से एजेंसी जाने की बात कहकर निकले थे। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने गैस एजेंसी के सामने एक नीम के पेड़ पर अरुण कुमार का शव लटका देखा। इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। मृतक के पिता कुंवर बहादुर ने पुलिस को बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OQ1sF2n