गुलावठी युवक से साइबर ठगों ने हड़पे 9.67 लाख रुपये:टेलीग्राम पर ऑनलाइन उत्पाद में निवेश के नाम पर दिया झांसा

बुलंदशहर। गुलावठी क्षेत्र के मखदूमनगर गांव निवासी युवक अरमान मेवाती से साइबर ठगों ने टेलीग्राम और वॉट्सऐप के जरिए 9 लाख 67 हजार रुपए से अधिक की ठगी कर ली। ठगों ने अरमान को ऑनलाइन उत्पादों में निवेश कर भारी कमीशन कमाने का झांसा दिया था। मामला गंभीर देखते हुए एसएसपी के आदेश पर साइबर क्राइम थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अरमान ने बताया कि 6 अप्रैल 2024 को उनके टेलीग्राम अकाउंट पर ‘लक्ष्मी प्रजापति’ नामक यूजर ने संपर्क किया। इसके बाद ‘सुमित गुरुनाथ एम’ नाम के दूसरे यूजर ने उनसे वॉट्सऐप पर बातचीत शुरू की। ठगों ने अरमान को एक नकली वेबसाइट लिंक भेजा और उस पर अकाउंट बनवाकर निवेश करने का दबाव बनाया। कमीशन का लालच देकर खाते में मंगवाए रुपए ठगों ने कहा कि वेबसाइट पर दिए गए विभिन्न उत्पादों में निवेश करने पर उन्हें भारी कमीशन मिलेगा। लालच में आकर अरमान ने अलग-अलग तारीखों में कुल 9,67,244 रुपए ठगों के खातों और यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान ठगों से उनकी लगातार टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर बातचीत होती रही। कमीशन मांगने पर बदल गया रवैया अरमान ने जब अपने कमीशन और लाभ की रकम मांगी, तो ठगों ने टालमटोल और बहानेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद दोनों ठगों के नंबर स्विच ऑफ हो गए। तभी अरमान को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच में जुटी टीम साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की अपील- न करें किसी लिंक पर भरोसा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन निवेश, कमीशन या इनाम के लालच में न आएं। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी या बैंकिंग जानकारी साझा करने से बचें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत दें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wqsVkTZ