गुर्जर नेताओं की जमानत पर क्रेडिट की होड़:राज्यमंत्री ने देर रात शेयर की वीडियो, सांसद, विधायक बोले हमने कराई जेल से रिहाई
मेरठ में दादरी महापंचायत के बाद जेल गए 22 गुर्जर नेताओं को शुक्रवार शाम जमानत मिल गई। एसीजेएम 6 की कोर्ट ने सभी 22 नेताओं की जमानत का आदेश दे दिया। हालांकि रिहाई कुल 11 नेताओं की हुई है। आधे अन्य 11 नेता अभी जेल में हैं।
लेकिन जेल में बंद नेताओं की जमानत का आदेश होते ही गुर्जर बिरादरी के नेताओं में क्रेडिट की होड़ मच गई। राज्यमंत्री से लेकर सांसद, विधायक और छोटे नेता भी जमानत का श्रेय लेने में जुटे हैं। रिहाई का आदेश आते ही सोशल मीडिया पर नेता और उनके समर्थकों ने इसे अपनी जीत बताकर पोस्ट शुरू कर दी। नेता खुद ही खुद को बधाई देने लगे।
सत्ताधारी दल भाजपा के राज्यमंत्री से लेकर सपा, आसपा और रालोद में जमानत का क्रेडिट लेने को वार छिड़ गया। पहले जेल में मुलाकात करने कौन गुर्जर नेता पहुंचे वो पढ़िए दादरी महापंचायत में हंगामा इसके बाद नेताओं की गिरफ्तारी 21 सितंबर को हुई थी। उसके बाद नेताओं को पुलिस लाइन में लाया गया। रातभर वहां रखने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पहले दिन सत्ताधारी दल से लेकर विपक्ष का कोई नेता जेल में मुलाकात करने नहीं पहुंचा। दूसरे दिन सबसे पहले सपा सरधना सीट के विधायक अतुल प्रधान जेल में मुलाकात करने पहुंचे। अतुल प्रधान ने वहां रविंद्र भाटी सहित अन्य लोगों से मुलाकात की थी।
इसके बाद लोहनी सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर जेल में मुलाकात करने पहुंचे। नंदकिशोर गुर्जर ने मेरठ एडीजी, एसएसपी से भी इस प्रकरण में बंद कमरे में मुलाकात की थी। नंदकिशोर गुर्जर और अतुल प्रधान के बाद मेरठ दक्षिण सीट के विधायक भाजपा नेता और राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर जेल में मुलाकात करने गए। अगले दिन आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद भी मिलने पहुंचे। हालांकि चंद्रशेखर की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी भी इस प्रकरण में जेल में बंद हैं। रविंद्र भाटी सहित अन्य नेताओं ने जेल के अंदर आमरण अनशन भी शुरू कर दिया था।
चंद्रशेखर के बाद रालोद नेता बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने मुलाकात की। वहीं सपा नेता और गुर्जर बिरादरी के बड़े नेता मुखिया गुर्जर भी मुलाकात करने आ रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। शामली से एमएलसी वीरेंद्र सिंह भी जेल में मिलने पहुंचे। रालोद विधायक मदन भैय्या ने लिखा पत्र रालोद के खतौली से विधायक मदन भैय्या ने इस मामले में जयंत चौधरी को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराकर सभी नेताओं की जमानत करने की मांग उठाई। उधर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने भी इस मामले में एक पत्र भेजा और अपना पोस्ट जारी किया था।
अब नेताओं में क्रेडिट की होड़ पढ़िए..
राज्यमंत्री ने वीडियो जारी कर सीएम योगी का आभार जताया
शुक्रवार को देर शाम भाजपा नेता, राज्यमंत्री और मेरठ दक्षिण सीट से विधायक सोमेंद्र तोमर ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कुछ युवाओं के द्वारा महापंचायत करने की घोषणा की गई थी। कुछ लोगों के द्वारा वहां पर कुछ लोगों की साजिश के कारण ये माहौल बना। 22 युवाओं को जेल भेज दिया गया। मैंने पूरा विषय उच्च स्तर पर अपने प्रदेश और केंद्रीय स्तर पर बताया। संगठन और सरकार की जानकारी में लाने के बाद कल मैं आंदोलन में शामिल सभी लोगों से जेल में मिलकर आया।
मैंने बताया कि हम लोग राष्ट्रवादी लोग हैं। जितनी भी जाति हैं हम सबको साथ लेकर चलने वाले हैं। यदि में गुर्जर समाज की बात करुं तो एक परिवार की तरह से हम लोगों को काम करना है। हम सबको साथ लेकर चलने वाले हैं। एक परिवार की तरह हमें काम करना है। हम राष्ट्रवादी कौम हैं। इस जाति ने हमेशा देश और समाज के लिए काम किया है। इस तरह के जातीय द्वेष के ट्रेंड में हमें नहीं पड़ना है। जो विपक्ष फैलाना चाहती है उससे हमें बचना है। इसके बाद पूरे विषय को आदरणीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के बाद उनके आशीर्वाद और संगठन के साथ से आज उन सभी की जमानत हो रही है। हम इस तरह की साजिश से बचें। जो हमारे नौजवान साथी हैं वो देशहित में काम करें। मेरा यही आग्रह है कि सभी नौजवान अपने घर को शांति से जाएं। हम लोग रास्ते में कहीं भी इस तरह का स्टेटमेंट न दें जिससे जातीय द्वेष फैले। सपाइयों ने दिया अखिलेश यादव को धन्यवाद पूरे प्रकरण के बाद सपा नेताओं ने अखिलेश यादव और सरधना विधायक अतुल प्रधान को इस जीत का क्रेडिट दिया। अतुल प्रधान सबसे पहले जेल में गुर्जर नेताओं से मिलने पहुंचे थे। अतुल प्रधान शुक्रवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मिले। मिलकर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखा हुई एक तस्वीर भी भेंट की थी। इस फोटो को अतुल प्रधान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें दादरी की घटना का जिक्र किया। सपा विधायक अतुल ने किए 3 पोस्ट
इस प्रकरण पर शुक्रवार को अतुल प्रधान ने 3 पोस्ट शेयर किए। सबसे पहले
पोस्ट 1
आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अपने नेता #आदरणीय_श्री_अखिलेश_यादव_जी से मिलकर दादरी में शाँति पूर्वक पंचायत कर रहे लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने जाने के प्रकरण को विस्तृत रूप से बताया ! साथ ही सलावा में ग़रीब परिवारों के घर तोड़े जाने के प्रकरण को बताया ! जिस पर उनके द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त की गई !
आदरणीय अध्य्क्ष जी जल्द ही पीड़ित परिवारो से मिलेंगे और
उन आंदोलनकारियों से मिलने मेरठ जेल पहुँचेंगे ! पोस्ट 2
दादरी पंचायत के आंदोलनकारियों के जमानत स्वीकार हो चुकी हैं सभी लोग रिहा होने पर शांतिपूर्वक अपने-2 घर पहुँचे ! हमें मिलकर शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात रखनी है और उन सभी सामाजिक संगठनों एव नौजवानों को पुनः बधाई जिन्होंने इन आंदोलनकारियों की रिहाई के लिये निरंतर मेहनत की है ! पोस्ट 3
सभी सामाजिक संगठनो एव नौजवान साथियों को बारम्बार हार्दिक धन्यवाद ! #दादरी_पंचायत में जेल भेजे गये 22 आंदोलनकारियों को #रिहा किया जा रहा है ! पता चला है की श्री अखिलेश यादव जी के मेरठ आने की खबर से प्रशासन भारी दबाब में है ! सभी आंदोलनकारियों की रिहाई के लिये एकजुट सभी लोगो को पुनः हार्दिक बधाई एव धन्यवाद ! अतुल के समर्थकों ने भी लिखा
मेरठ के सरधना से सपा विधायक श्री अतुल प्रधान ने आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से मुलाकात कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित घटना क्रम गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिरभोज के नाम को लेकर दादरी मे हुई पंचायत एंव 22 लोगो की गिरफ्तारी की घटना से अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दादरी पंचायत से गिरफ्तार लोगों के जल्द रिहा ना होने पर उनसे जाकर मुलाकात करने की बात कही है। चंद्रशेखर आजाद की ताकत से मिली जमानत
जेल गए नेताओं में रविंद्र भाटी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव है। जेल से इस पूरे प्रकरण को रविंद्र भाटी ही लीड कर रहे थे। इसलिए चंद्रशेखर आजाद ने पहले इस प्रकरण में एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद चंद्रशेखर खुद मेरठ जेल में नेताओं से मिलने पहुंचे। शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों ने इस जीत का क्रेडिट भीम आर्मी और चंद्रशेखर का दिया। समर्थकों ने लिखा
ये ताकत है भीम आर्मी की कल भाई चन्द्रशेखर आजाद जी जिला जेल मेरठ में अपने गुर्जर भाईयों से मिलकर उनकी रिहाई के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया। और आज
@Ravinder_ASPK जी सहित सभी गुर्जर साथियों को रिहा कर दिया गया।
योगी आदित्यनाथ ने पूरा दम लगा दिया गुर्जर समाज की आवाज को दबा दें, लेकिन शायद वो भूल गये थे कि उनका मुकाबला चन्द्रशेखर आजाद से होगा सभी गुर्जर युवाओं को जमानत मिल गयी है आज रिहा कर दिया जाएगा ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ePOkC1A
Leave a Reply