गुरुग्राम में खेत से वायर चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार:यूपी के रहने वाले, बोले-नशे की पूर्ति के लिए की वारदात
गुरुग्राम जिले में सोलर मोटर की कॉपर वायर चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच फरूखनगर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी बरामद की है। चोरी का यह मामला 18 अगस्त को दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, 18 अगस्त को गांव लकड़ी ढाणी मोलहेड़ा के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खेत से अज्ञात चोरों ने सोलर मोटर की कॉपर वायर चुरा ली है। इस पर थाना पटौदी में मामला दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच फरूखनगर ने कार्रवाई करते हुए यूपी के बरेली जिले के बहड़ी निवासी मोहम्मद आरिफ (31) और महोबा जिले के पांचपहरा निवासी तौफीक उर्फ छोटू (32) को गिरफ्तार किया। 6 हजार में कबाड़ी को बेची वायर पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशीले पदार्थ खरीदने के लिए चोरी करते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने खेत से कॉपर वायर चुराई थी, जिसे एक कबाड़ी को 6 हजार रुपए में बेच दिया था। आरोपियों ने गुरुग्राम जिले में चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले को सफलतापूर्वक सुलझाया है। आरोपियों के कब्जे से 4 हजार रुपए कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को 5 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6GnQ91m
Leave a Reply