गुडंबा-लूटकांड के मुख्य आरोपी का मरने से पहले का CCTV:सीतापुर में मिली थी लाश, पोस्टमार्टम में शराब में जहर देकर गला दबाने की बात

लखनऊ के गुडंबा लूटकांड के मुख्य आरोपी का मरने से पहले का सीसीटीवी सामने आया है। वीडियो में आरोपी दो साथियों के साथ एक बाइक से जाता दिख रहा है। इसके बाद उसकी 29 सितंबर को सुबह सड़क किनारे लाश मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराया। जिसकी अब रिपोर्ट आ गई है। इसमें आरोपी के शरीर पर गहरे घाव के निशान की बात है। रिपोर्ट में आया है कि पहले गला दबाकर हत्या की, फिर शव को घसीटकर सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस को शुरुआती जांच में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। वीडियो में दिख रहा है कि मुख्य आरोपी संजय मरने से कुछ घंटे पहले अपने दो साथियों के साथ बाइक पर जाते दिखा था। तीनों ने पहले शराब ली फिर वहां से बाइक पर बैठकर निकल गए। पुलिस सीसीटीवी से मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि लखनऊ के गुडंबा इलाके में 20 सितंबर को कारोबारी अतुल जैन स्कूटी से जा रहे थे। तभी आरोपी संजय ने अपने ममेरे भाई अरविंद यादव के साथ मिलकर अतुल की चेन लूट ली, जब अतुल लुटेरों का पीछा करने लगे तो संजय ने स्कूटी में लात मार दी। लात मारने से स्कूटी गिर गई और अतुल का सिर पिकअप से टकरा गया। इससे उनकी मौत हो गई। इस घटना का CCTV सामने आया था। पुलिस ने संजय के भाई को 25 सितंबर को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि संजय फरार चल रहा था। इसके बाद 29 सितंबर को उसका लहूलुहान हालत में शव मिला था। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला संजय यादव (40) लखनऊ में बख्शी का तालाब का रहने वाला था। इसपर लूट, चोरी और मारपीट समेत 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। संजय बीकेटी थाने का हिस्ट्रीशीटर था। 8 साल बाद वह करीब 5 माह पहले जमानत पर बाहर आया था। बाहर आने के बाद फिर स्नेचिंग शुरू कर दी। अपने ममेरे भाई अरविंद के साथ मिलकर दो घटनाओं की अंजाम दिया। 27 अगस्त को बीकेटी में पहली घटना की। 20 सितंबर को गुडंबा में अतुल जैन से चेन लूटी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें बनाईं। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए 25 सितंबर को अरविंद को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस संजय की तलाश में जुट गई। 29 सितंबर को सीतापुर में पुलिस को संजय की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। मरने से पहले का CCTV आया सामने संजय का मरने से कुछ घंटे पहले एक CCTV भी सामने आया है। इसमें संजय, अपने दो साथियों के साथ दिख रहा है। वह बाइक में बीच में बैठकर दोनों के साथ बाइक से कहीं जा रहा है। इससे पहले तीनों ने शराब खरीदी थी। वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने संजय को पहले शराब में जहर मिलाकर पिलाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसे घसीटते हुए ले गए और सड़क किनारे फेंक दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी संजय को जहर देने, गला दबाने और घसीटने की बात सामने आई है। रिपोर्ट में सामने आया कि संजय के मुंह से जो झाग निकल रहा था। वह जहर की वजह से है। उसके बाद गला दबाया गया। मौत के बाद शव को बाइक पर बैठाकर लाया गया और जमीन पर घिसटने के कारण पैरों के नाखून घिस गए। साथियों पर ठिकाने लगाने का शक पुलिस के अनुसार, संजय यादव के एक साथी को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर में दबोच लिया था। इसके बाद संजय को पकड़ने के लिए लखनऊ पुलिस की कई टीमें सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के जरिए उसके पीछे लगी थीं। इसी डर के चलते संजय लखनऊ छोड़कर बाराबंकी में छिप गया था। वारदात की रात वह अपने साथियों के साथ बाइक से बाराबंकी होते हुए सिधौली पहुंचा। वहीं उसके साथियों ने उसकी हत्या कर दी और पुलिस की रडार से बचने के लिए शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। लखनऊ पुलिस की कार्रवाई के बाद अब सीतापुर पुलिस भी इस कांड की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस को सीसीटीवी से अहम साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए मिलान किया जा रहा है। चार पर हत्या का केस दर्ज हिस्ट्रीशीटर संजय यादव की हत्या मामले में मृतक के भाई विनोद ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में आरोप है कि महमूदाबाद निवासी सुरेंद्र और वीरेंद्र, इटौंजा निवासी पूनम और बाराबंकी निवासी मुकेश ने संजय को पूनम के घर बुलाया और हत्या के बाद शव को सुनसान रास्ते पर फेंक दिया। प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश आगे बढ़ा दी गई है। ये खबर भी पढ़ेंः- अस्थियां लेकर जा रहे मां-बेटे समेत 6 की मौत:पिता की कैंसर से गई थी जान; मुजफ्फरनगर में ट्रक से टकराई अर्टिगा मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत हो गई। तेज रफ्तार अर्टिगा कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें 6 की मौके पर मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। एक की हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nXBjOSK