गुजरात का वीडियो शेयर कर माहौल बिगड़ने का प्रयास:आजमगढ़ में मुकदमा दर्ज, गृहमंत्री और कुंभ पर विवादित पोस्ट करने वाले पुलिस की पकड़ से दूर
गुजरात का वीडियो आजमगढ़ का बता कर पोस्ट करने वाले आरोपी सुरेंद्र यादव के विरुद्ध आजमगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सुरेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सत्य और भ्रामक जानकारी साझा की है। जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है। और माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया है।गुजरात का वीडियो पोस्ट करते हुए आरोपी ने लिखा कि तुम किसी का जीना मुश्किल करोगे ऊपर वाला तुम्हारा भी जीना मुश्किल करेगा। इस पोस्ट को करके उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में धारा 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आजमगढ़ पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक का पोस्ट और झूठी सूचना का प्रसार प्रसार करना कानून अपराध है। सोशल मीडिया पर केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचना को ही साझा करें। अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एक तरफ जहां गुजरात पुलिस का वीडियो आजमगढ़ का बात कर पोस्ट करने वाले आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ देश के गृह मंत्री अमित शाह और प्रयागराज के महाकुंभ पर विवादित पोस्ट करने वाले 10 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। राकेश आजमगढ़िया ने कुंभ पर तो आर के भारती ने गृह मंत्री पर की थी टिप्पणी आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश आजमगढ़िया ने जनवरी 2025 में सऊदी अरब से प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत को लेकर विवादित पोस्ट किया था। जिसको लेकर कुंभ मेला प्रशासन के तत्कालीन डीआईजी वैभव कृष्ण ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में आजमगढ़ के फूलपुर में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। वहीं दूसरी पोस्ट फूलपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले आर के भारती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की थी इसके साथी अमित शाह के पोस्टर की जूते से पिटाई भी की गई थी। अभी तक यह दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p3921Ti
Leave a Reply