गायत्री प्रजापति पर हमले को भड़के अयोध्या के सासंद:अवधेश प्रसाद बोले-यूपी में कानून का राज समाप्त हो चुका, सरकार का इकबाल खत्म
लखनऊ केजिला जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हुए हमले को लेकर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने सूबे की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पूरे मामले पर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रदेश सरकार पर कड़ा निशाना साधा है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है और सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि जेल के भीतर भी हमले होने लगे हैं। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए सांसद ने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जो भी जेल अधिकारी या कर्मचारी इसमें दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सपा सांसद ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर वह हथियार जेल के अंदर कैसे पहुंचा जिससे प्रजापति पर हमला किया गया। साजिश किसने रची और क्यों रची, इसका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हमले की साजिश किसने रची और क्यों रची, इसका खुलासा होना चाहिए। अवधेश प्रसाद ने प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि बाहर ही नहीं अब जेलों में भी गुंडाराज कायम है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जेल के भीतर हमला हुआ था, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ez1Ao2J
Leave a Reply