गाजीपुर रामलीला में विराध वध का मंचन:श्रीराम प्रतिज्ञा, सरभंग मुनि की गति और जटायु संवाद भी प्रदर्शित, उमड़े दर्शक
गाजीपुर में अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी हरिशंकरी द्वारा शनिवार रात रामलीला का 11वां दिन मंचित किया गया। अर्बन बैंक के निकट राजा शंभूनाथ के बाग स्थित राम सिंहासन पर विराध राक्षस वध, सरभंग मुनि की गति, श्रीराम प्रतिज्ञा और अगस्त मुनि से भेंट सहित कई प्रसंगों का जीवंत मंचन हुआ। लीला के दौरान, भगवान श्रीराम ने विराध राक्षस का वध कर उसे मोक्ष प्रदान किया। इसके बाद, सरभंग मुनि ने प्रभु के दर्शन कर अपना शरीर त्यागा। मुनियों की दयनीय स्थिति देखकर श्रीराम ने पृथ्वी को राक्षसों से मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली। आगे श्रीराम भक्त सुतीक्ष्ण से मिले और उनके माध्यम से अगस्त मुनि के आश्रम पहुंचे। अगस्त मुनि ने उनका स्वागत किया और पंचवटी में निवास करने का सुझाव दिया। पंचवटी में ही श्रीराम की जटायु से भेंट हुई और उनके बीच संवाद हुआ। इस आयोजन में कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उपमंत्री लवकुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज तिवारी, उपप्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल और कृष्णांश त्रिवेदी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ElGvVm8
Leave a Reply