गाजीपुर में सड़क हादसे में किशोर की मौत:स्कूल बस की टक्कर से हुआ हादसा, पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

गाजीपुर जिले के आरखपुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय मोनू कुमार कन्नौजिया की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब मोनू शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर से लगभग 300 मीटर दूर पांडेयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कूल बस ने मोनू को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक ने वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक मोनू गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बस और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मोनू अपने दो भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार और पूरे गांव में इस हादसे के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्कूल बसों की मनमानी रोकने की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BNujm0T