गाजीपुर में मानवाधिकार संगठन की मासिक बैठक संपन्न:महिला उत्पीड़न पर हुई चर्चा, कई लोग मौजूद रहे
गाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने संगठन के कार्यकर्ताओं को समाज हित में सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जो कार्यकर्ता संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप काम नहीं करेंगे, उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के लिए समाज की सेवा को एक महत्वपूर्ण फर्ज बताया और सभी कार्यकर्ताओं को कड़े दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इनमें समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना, बाल मजदूरी को रोकना, तथा महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न, दूसरी शादी और दहेज प्रथा पर नियंत्रण स्थापित करना शामिल था। इसके अतिरिक्त, गरीब और असहाय लोगों को कानूनी मदद दिलवाने, ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार रोकने हेतु अभियान चलाने और राशन डीलरों द्वारा राशन कार्ड धारकों के साथ धोखाधड़ी एवं कालाबाजारी को रोकने जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। संगठन ने नए सदस्यों को जोड़कर अपनी शक्ति को मजबूत करने का भी लक्ष्य रखा। टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखने और क्षेत्र में किसी भी लाचार या बेबस व्यक्ति के शोषण या भ्रष्टाचार की स्थिति में शासन एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संजय कुमार यादव, विक्रम पाल, सुनील गुप्ता, प्रमोद यादव, विष्णु चौरसिया, शिवानंद यादव, अमरकांत सिद्धार्थ, कृष्ण मोहन, छोटेलाल, वीरेंद्र प्रताप और राजकुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aYuXvcO
Leave a Reply