गाजीपुर में नवरात्रि को लेकर पुलिस एलर्ट:अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानाक्षेत्रों में की गई पैदल गश्त
गाजीपुर में शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर अपराध नियंत्रण और सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक पैदल गश्त की। यह गश्त जनपद के सभी प्रमुख बाजारों, चौराहों और मुख्य मार्गों पर की गई, जिससे आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया जा सके। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर, बीती देर शाम जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त और रूट मार्च किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली गई। साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। पूरे जिले में लगभग सभी थानों द्वारा एक साथ की गई इस कार्रवाई से कानून तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस का उद्देश्य आम जनमानस में शांति और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। दुकानदारों, व्यापारियों और क्षेत्रीय नागरिकों से बातचीत कर पुलिसिंग व्यवस्था पर भी फीडबैक लिया गया। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक लगातार अपने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं, जिसके तहत यह विशेष पैदल गश्त अभियान चलाया गया। तस्वीरें देखिए…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SQcvmMN
Leave a Reply