गाजीपुर में गांधी, शास्त्री को श्रद्धांजलि:कांग्रेस ने कार्यक्रम किया आयोजन , कई लोग रहे मौजूद

गाजीपुर में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम आमघाट गांधी पार्क में उनकी मूर्तियों पर माल्यार्पण कर आयोजित किया गया। इस दौरान मसूरिया दिन पासी की जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कैंप कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और मसूरिया दिन पासी के जीवन तथा उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। गोष्ठी के दौरान पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री के निधन पर शोक सभा भी आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे और एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने अपने शोक संदेश में अवधेश राय शास्त्री को श्रद्धांजलि दी और उनके सहज व सरल व्यक्तित्व तथा कार्यों को याद किया। जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलकर ही देश की समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा इन महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलेगी। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से सादगी और निष्ठा की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने लोगों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि गांधी और शास्त्री के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिन्होंने देश की आजादी और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने भी उनके आदर्शों पर चलकर देश की समस्याओं के समाधान और उनकी विरासत को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह, लाल साहब यादव, पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजीव सिंह, लाल मोहम्मद, अरविंद मिश्रा, राम नगीना पांडे, ओमप्रकाश पासवान, संजय राय, नसीम अख्तर, इरफान, सचिन, अरुण, दिनेश, इरफान, आलोक यादव, दीना यादव, मंगलकुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mPb4ZnE