गाजीपुर में 60 फुट का बन रहा विशालकाय रावण:हाथ में धनुष बांण लिए प्रभु श्री राम से युद्ध करेगा 60 फुट का रावण

गाजीपुर की अति प्राचीन रामलीला समिति द्वारा लंका मैदान में इस वर्ष भव्य रावण दहन की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है। आयोजन स्थल पर इस बार 60 फुट ऊंचा रावण तैयार किया जा रहा है, जिसका दहन 2 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे होगा। रामलीला कमेटी के सचिव ओमप्रकाश तिवारी बच्चा ने बताया कि पिछले वर्ष जालंधर में रावण दहन के दौरान हुई दुर्घटना को देखते हुए इस बार सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। मैदान में डबल बैरिकेडिंग की गई है और बीच में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। गाजीपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से बटन दबाकर रावण का दहन करेंगे। 1 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी, ताकि दशहरे के दिन यह ऐतिहासिक परंपरा भव्य रूप से जीवंत हो सके। रामलीला की तैयारियों में दिल्ली से आए विशेष कारीगर और स्थानीय शिल्पकार मिलकर दिन-रात जुटे हुए हैं। दिल्ली से आए कलाकार रथ और झांकियों को सजाने में लगे हैं, जबकि गाजीपुर के कारीगर पुतलों के निर्माण में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार कुल दस पुतले बनाए जा रहे हैं जिनमें मत्स्य, कौआ, जटायु राज, सरभंग मुनि, खर-दूषण, कुंभकरण, मेघनाथ और रावण प्रमुख हैं। इन विशालकाय पुतलों को बनाने में लगभग दो महीने का समय लगता है। पुतलों के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है जिसे कारीगर छोटेलाल प्रजापति के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। पुतलों की साज-सज्जा, आकर्षक रंगों और कलात्मक डिज़ाइन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की तैयारी में है। दशहरे के दिन रावण दहन के साथ ही अच्छाई की बुराई पर विजय की यह परंपरा एक बार फिर दिखाई देगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gijVCxm