गाजियाबाद स्टेशन पर काम, 6 ट्रेनें रद्द:कानपुर सेंट्रल से जाने वाली ट्रेनों पर असर, वंदे भारत सहित 4 ट्रेनें लेट

दिल्ली मंडल के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यार्ड में चल रहे काम के कारण छह ट्रेनें दो दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। इसके अतिरिक्त, वंदे भारत एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें देरी से चलेंगी, जबकि एक दर्जन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 6 दिसंबर को ट्रेन नंबर 64102 दिल्ली-अलीगढ़, 64104 दिल्ली-दनकौर, 64109 दनकौर-शकूरबस्ती, 64167 गाजियाबाद-टूंडला और 64168 टूंडला-गाजियाबाद रद्द रहेंगी। वहीं, 7 दिसंबर को ट्रेन नंबर 64101 अलीगढ़-दिल्ली निरस्त रहेगी। विलंब से चलने वाली ट्रेनों में 7 दिसंबर को नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) अपने निर्धारित समय से 80 मिनट देरी से सुबह 07:20 बजे रवाना होगी। आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस (22426) 7 दिसंबर को 90 मिनट देरी से सुबह 07:40 बजे चलेगी। नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी (12004) 7 दिसंबर को 70 मिनट की देरी से सुबह 07:20 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा, 6 दिसंबर को कालका-हावड़ा (12312) अपने प्रारंभिक स्टेशन से 60 मिनट देरी से रात 10:55 बजे रवाना होगी। इसके साथ ही, एक दर्जन ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। 6 दिसंबर को ट्रेन नंबर 20434 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-सूबेदागंज अपने प्रारंभिक स्टेशन से अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ शहर-खुर्जा स्टेशन के रास्ते चलेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FrHzfbn