गाजियाबाद में बारिश से सड़कें जल्मग्न, घरों में पानी घुसा:24 घंटे में 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, अगले 24 घंटे बारिश का अनुमान
गाजियाबाद में आज दूसरे दिन भी आधी रात से बूदाबांदी शुरू हुई, सुबह तक हल्की बारिश हुई। वहीं मंगलवार शाम को फिर से बारिश हुई और 2 घंटे तक बारिश होती रही। मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा। जहां शहर के कई इलाके जलमग्न रहे। मौसम विभाग के अनुसार आज 7 अक्टूबर और कल 8 अक्टूबर को भी पूरे एनसीआर में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। इससे पहले सोमवार तड़के बारिश हुई और दोपहर के बाद फिर हल्की-हल्की बारिश होती रही। सोमवार सुबह बारिश के समय हवा की गति भी 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की थी। लगातार गिर रहा तापमान तापमान में आई 4 डिग्री की गिरावटमौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को सुबह का तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। आज अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। बीच-बीच में बादल छाने से धूप की तीव्रता कम रहेगी। सुबह के समय हवा की गति लगभग 7 किलोमीटर प्रति घंटा रही।पिछले कुछ दिनों से एनसीआर में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। चार दिन पहले गुरुवार शाम अचानक आसमान में बादल छा गए थे और हवाएं चलने लगी थीं, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। लगातार बारिश से बदल रहा मौसम पिछले एक सप्ताह में गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में मौसम बार-बार बदलता रहा है। पांच दिन पहले मंगलवार को दोपहर के समय हल्की बारिश हुई थी। शहर और देहात दोनों जगह बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर कुछ देर तक झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कें खाली नज़र आईं और वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। इससे पहले सुबह के समय आसमान में हल्के बादल बने रहे थे। पिछले 10 दिनों से मौसम साफ था, लेकिन शाम होते-होते बादल घिर आते थे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होती रही। रविवार रात भी आसमान में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की गई। सोमवार तड़के बारिश हुई, दोपहर फिर बारिश होती रही, और सोमवार रात से आज मंगलवार सुबह तक बारिश हुई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Q31yFZi
Leave a Reply