गांव वालों ने खुद बुलडोजर मंगवाकर मस्जिद पर चलवाया:हाईकोर्ट से खारिज हो गई थी याचिका, संभल में गौसुलवरा मस्जिद का विवाद
संभल जिले की गौसुलवरा मस्जिद एक बार फिर सुर्खियों में है। इलाहाबाद हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद रविवार को ग्रामीणों और मस्जिद कमेटी ने खुद ही मस्जिद को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी।जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर दी गई। यह मामला थाना असमोली क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग का है। यहां गड्ढे की 510 वर्गमीटर भूमि पर बनी मस्जिद को अवैध निर्माण मानते हुए तहसीलदार न्यायालय ने इसे हटाने का आदेश दिया था। रविवार को गांव के 15-20 लोग बुलडोजर और औजार लेकर मस्जिद को तोड़ने में जुटे दिखे। किसी भी संभावित विरोध को देखते हुए इंस्पेक्टर राजीव कुमार मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांगी थी राहत गांव के निवासी और मस्जिद के मुतवल्ली मिंजार हुसैन ने छुट्टियों के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट की अर्जेंट बेंच में याचिका दाखिल की थी।इसकी सुनवाई 3 और 4 अक्टूबर को हुई। राज्य अधिवक्ता ने अदालत में तहसीलदार न्यायालय का आदेश पेश किया, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने खुद ही याचिका वापस लेने की बात कही।हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं मस्जिद तोड़ने की पहल की। प्रशासन ने पहले ही दे दिया था नोटिस 2 अक्टूबर को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे थे। उस समय कमेटी ने तोड़फोड़ के लिए चार दिन का समय मांगा था।हाईकोर्ट में मामला पहुंचने से कार्रवाई रोक दी गई थी, लेकिन याचिका खारिज होने के बाद कमेटी ने खुद ही तोड़फोड़ शुरू की। तालाब की जमीन पर बना मैरिज हॉल भी ढहा प्रशासन ने इसी क्षेत्र में तालाब की 2810 वर्गमीटर भूमि पर बने अवैध जनता मैरिज हॉल को पहले ही चार बुलडोजरों से ध्वस्त कर दिया था। अब उसी कार्रवाई की कड़ी में मस्जिद का अवैध निर्माण भी ग्रामीणों की मौजूदगी में हटाया जा रहा है। ————————————– ये खबर भी पढ़ेंः- रायबरेली में युवक की पीट-पीटकर हत्या का नया वीडियो: मरते वक्त युवक चीखकर बोला- राहुल गांधी…, भीड़ ने कहा- यहां सब बाबा वाले हैं रायबरेली में शुक्रवार को ड्रोन चोर के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक को मार डाला। इस पूरी घटना का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक मार खाते हुए राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक शख्स ने कहा-यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटते रहे। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fv5BERg
Leave a Reply