गांधी जयंती पर अनुपस्थित अफसर-कर्मचारियों को नोटिस:प्रयागराज के CMO की ओर से 50 से ज्यादा स्टाफ से मांगा गया स्पष्टीकरण

2 अक्टूबर को सभी कार्यालयों में गांधी जयंती मनाई जाती है। ये बात शायद प्रयागराज के CMO आफिस के ज्यादातर अफसर और कर्मचारी भूल गए। यही कारण रहा कि वह गांधी जयंती मनाने सीएमओ ऑफिस नहीं पहुंचे थे। अब उन्हें इस बात का स्पष्टीकरण देना होगा कि आखिर इस महत्वपूर्ण दिवस को वह भूल कैसे गए और दफ्तर क्यों नहीं पहुंचे? दरअसल, CMO डॉ. एके तिवारी गांधी जयंती के दिन आफिस पहुंचे थे। लेकिन गिने चुने कुछ स्टाफ को छोड़ दिया जाए तो बाकी सब अनुपस्थित मिले थे। इस पर सीएमओ ने जमकर क्लॉस लगाई थी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि जो भी इस दिन नहीं आया है उससे स्पष्टीकरण मांगा जाए और नोटिस जारी की जाए। इसमें कुछ ACMO व डिप्टी सीएमओ के साथ साथ कई कर्मचारी भी रहे जो अनुपस्थित थे और उन्हें नोटिस दी जा रही है। हालांकि इस पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से बच रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1A24vNI