गलत तरीके से बुलाई जा रही बोर्ड की बैठक:नगर पालिका पडरौना के सभासदों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
नगर पालिका परिषद पडरौना में व्याप्त समस्याओ को लेकर वहां के सभासद शुक्रवार को कमिश्नर से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष द्वारा गलत तरीके से 24 सितंबर को बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कमिश्नर से नियमानुसार बैठक बुलाने का निर्देश देने की मांग की है।
विश्वनाथ प्रताप सिंह, संजय चौधरी व अन्य पार्षदों ने नगर पालिका के विहित अधिकारी व कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अधियाचन पर बैठक बुलाने के लिए नगर पालिका के अध्यक्ष को 11 सितंबर को एक अधियाचन पत्र दिया गया। उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 86 (2) के तहत 15 दिन के भीतर बैठक बुलाने का प्रविधान है। सभासदों ने कहा कि अधियाचन पर बैठक बुलाने के लिए पत्र देने के दूसरे दिन अध्यक्ष ने नियम के तहत बैठक बुलाने की अवहेलना करते हुए 12 सितंबर को पत्र जारी कर 24 सितंबर को बोर्ड की बैठक बुला ली है। उन्होंने कहा कि यह नियम विरुद्ध है। अधियाचन की बैठक बुलाने के बाद ही नियमानुसार अध्यक्ष बोर्ड की दूसरी बैठक बुला सकते हैं। उन्होंने कमिश्न से इस मामले में हस्तक्षेप कर नियमों का पालन कराने की अपील की है। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय चौधरी, अंजू देवी, विश्वनाथ प्रताप सिंह,बबलू प्रसाद, सीता देवी, कयामुद्दीन अंसारी, उत्तम कुमार चौहान, संतोष कुमार गुप्ता, अमानतुल्ला, रंजीता देवी आदि शामिल रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply