गर्भपात से महिला की मौत, क्लीनिक सील:प्रयागराज में क्लीनिक संचालक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, दवाएं निकालते पकड़े गए

प्रयागराज में एक महिला की गर्भपात के दौरान मौत के बाद सील किए गए क्लीनिक से दवाएं चोरी करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कपसा स्थित आरसी क्लीनिक में 7 जून को रेनू केसरवानी को पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनका 4 माह का गर्भपात किया। इसके बाद रेनू की हालत बिगड़ गई। उन्हें पहले दोनइया के नर्सिंगहोम और फिर शहर रेफर किया गया। वहां उनकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने क्लीनिक पर झोलाछाप द्वारा संचालित होने का आरोप लगाया। सीएमओ अरुण कुमार तिवारी से शिकायत की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर 17 जून को क्लीनिक को सील कर दिया गया। बुधवार को क्लीनिक संचालक रामचंद्र यादव अपने साथियों के साथ क्लीनिक पहुंचा। उन्होंने सील तोड़कर मेडिकल स्टोर से दवाएं निकालनी शुरू कीं। मृतका के पति ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष बहरिया ब्रजेश सिंह के अनुसार मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामले की रिपोर्ट सीएमओ को भी भेज दी गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर