गंभीर नदी में भेड़-बकरी बचाने गए पिता-पुत्र की मौत:आगरा फतेहपुर सिकरी के देवरी गांव में 3 घंटे का रेस्क्यू, दोनों का शव बरामद

आगरा के फतेहपुर सिकरी क्षेत्र के यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित गांव देवरी में सुबह करीब 8 बजे की एक दुखद घटना सामने आई। गंभीर नदी में भेड़-बकरी बचाने के प्रयास में पिता-पुत्र की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए समाजसेवी चंद्रकेश लोधा ने बताया कि ग्रामीण गोपाल (पुत्र अलबक्श) रोज की तरह अपने पुत्र फौजी के साथ भेड़-बकरियां चराने गया था। इस दौरान भेड़-बकरियां नदी में चली गईं। उन्हें बचाने के लिए फौजी नदी में कूद गया। जब वह बाहर नहीं निकल सका तो उसे बचाने के लिए पिता गोपाल भी नदी में कूद गए। ग्रामीणों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे मनोज, नरेश, विजय सिंह और अवधेश ने फौजी को नदी से बाहर निकाला। उसे तुरंत निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोपाल का शव भी नदी से बाहर निकाला गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर