गंदेवड़ा संगम सड़क चौड़ीकरण के लिए 18.19 करोड़ स्वीकृत:शामली में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से संगम तक श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
शामली के थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से गंदेवड़ा संगम स्थल तक सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 18 करोड़ 19 लाख 93 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस परियोजना से संगम तट तक पहुंचने में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के प्रयासों से शामली के संगम घाट को एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसे ‘मिनी हरिद्वार’ भी कहा जाता है। राज्य सरकार यहां लगातार विकास कार्य कर रही है। राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम घाट के विकास के लिए लगातार योजनाएं स्वीकृत कर रहे हैं। इससे पहले भी यहां एक सुंदर घाट, गेस्ट हाउस और पुल का चौड़ीकरण किया जा चुका है। साथ ही, शामली से संगम तक सड़क का भी चौड़ीकरण हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को संगम स्थल तक पहुंचने में आसानी होती है। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस नए मार्ग के बनने से पर्यटन के साथ-साथ उद्योगों के लिए भी नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pombnWu
Leave a Reply