खेत में हाईटेंशन लाइन गिरने से महिला की मौत:फसल काटते समय हादसा, खुद को बचाने में कटीले तारों में उलझी
हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कुइयां गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। खेत में फसल काट रही एक महिला पर अचानक हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव निवासी स्वर्गीय श्रीपाल की पत्नी ज्ञानवती उर्फ ज्ञाना (50) सुबह लगभग 7 बजे अपने खेत में उड़द और तिल्ली की फसल काटने गई थीं। इसी दौरान बेनीगंज सब स्टेशन से निकली विद्युत आपूर्ति लाइन का एक लोहे का तार स्पार्क होकर टूटकर नीचे गिर पड़ा। महिला खुद को बचाने के प्रयास में पास के खेत में लगे कंटीले तारों में उलझकर गिर गई और उसी दौरान गिरे बिजली के तारों से निकले करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर महिला के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हरियावां रवि प्रकाश सिंह, एसएचओ टडियावां और इंस्पेक्टर बेनीगंज भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में अवैध और असुरक्षित तरीके से बिछी विद्युत लाइनों के कारण ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग अपनी लापरवाही बंद करे और स्थायी समाधान निकाले, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zHkvxVm
Leave a Reply