खुशहाल नगर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला:38 मरीजों की जांच, मौसमी बीमारियों से बचाव का दिया परामर्श

महराजगंज के खुशहाल नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। डिप्टी सीएमओ डॉ. के.पी. सिंह ने मेले का निरीक्षण किया। डॉ. सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक मरीजों को लाभ पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होंने मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। बिना चिकित्सक की सलाह से दवा न लेने और परेशानी होने पर तुरंत नजदीकी पीएचसी या सीएचसी जाने की अपील की। मेले में चिकित्सक डॉ. आर.एम. शर्मा ने 38 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। मरीजों को आवश्यक दवाएं दी गईं और रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट मदुरेंद्र, एएनएम नीलम सिंह, संगिनी संगिता, आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजू देवी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजन से गांव स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच बन रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर