खीरी में अनियंत्रित कार की टक्कर से युवक की मौत:नारीबारी-खीरी रोड पर हादसा, एक घायल अस्पताल में भर्ती

नारीबारी-खीरी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कोरांव की ओर से आ रही एक अनियंत्रित थार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सुनील मांझी (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। सुनील मांझी मोजरा मवैया, नारीबारी के निवासी थे। सुनील अपनी मौसी की बेटी शशि मांझी (निवासी चंदई चाकघाट) को बुलाकर घर जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुनील की तुरंत मौत हो गई, जबकि शशि गंभीर रूप से घायल हो गईं। शशि को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नारीबारी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक सुनील मांझी का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा। थार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से बाइक और थार कार को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी मिली है कि दुर्घटना से पहले, यही थार गाड़ी नारीबारी की ओर एक राइस मिल के सामने लगे बिजली के खंभे से भी टकराई थी। इस टक्कर में वहां मौजूद लोग बाल-बाल बचे। मिल में काम करने वाले लोगों ने चौकी प्रभारी को इस घटना की सूचना दी थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5Gm4JfR