खाना बनाने को कहने पर युवती ने लगाई फांसी:प्रयागराज में पंखे से लटककर दी जान, गांव में शोक का माहौल

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक दुखद घटना सामने आई है। ककरम गांव में 22 वर्षीय कोमल पांडे ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। कोमल की शादी करीब एक साल पहले करछना थाना क्षेत्र के निदौरी गांव में हुई थी। घटना के दिन जब परिजनों ने उससे खाना बनाने को कहा, तो वह नाराज होकर कमरे में चली गई। इसके बाद उसने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। परिजन तुरंत उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता बालमुकुंद पांडे ने घटना की सूचना करछना थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। करछना थाना प्रभारी अनुज सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर