खाद वितरण में पुलिसकर्मी ने चलाई लाठी, तीन किसान घायल:महोबा के नैपुरा में मची अफरा-तफरी, वीडियो आया सामने
महोबा के पनवाड़ी ब्लॉक अंतर्गत नैपुरा गांव में खाद वितरण के दौरान अफरा-तफरी मच गई। जिसमें तीन किसान घायल हो गए। कोटरा सोसायटी में खाद लेने पहुंचे किसानों की लंबी कतार को व्यवस्थित करने के लिए एक पुलिसकर्मी ने हवा में लाठी चलाई, जिससे अफरा तफरी मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भगदड़ के दौरान कई किसान जमीन पर गिर पड़े और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। घायलों में से एक किसान को पुलिस की लाठी लगी, जबकि दो अन्य किसान अफरा-तफरी में गिरने से चोटिल हुए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। समिति द्वारा खाद का वितरण किया जा रहा घायलों की पहचान सतौरा गांव निवासी दीपचंद और नैपुरा गांव निवासी 46 वर्षीय आकंद्र के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सतौरा गांव के 49 वर्षीय बालादीन भी घायल हुए हैं। जिन्हें परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं। जानकारी के अनुसार, नैपुरा गांव के सचिवालय में कोटरा समिति द्वारा खाद का वितरण किया जा रहा था। खाद लेने के लिए किसान सुबह 5 बजे से ही लंबी कतारों में लगे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर पुनः खाद वितरण शुरू करवाया। ग्राम सतौरा निवासी किसान दीपचंद्र ने बताया कि वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाते हुए हवा में लाठी भांज दी। लाठी लगने से किसान रूपचंद घायल हो गए और अफरा तफरी मच गई। किसानों का आरोप है कि सुबह से लाइन में लगने के बावजूद उन्हें खाद का वितरण नहीं किया गया। ऊपर से पुलिस ने बेवजह लाठी चलाकर माहौल बिगाड़ा। जिससे किसान घायल हुए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iYWvm5Z
Leave a Reply