खाद न मिलने से नाराज किसान जमीन पर लेटे:सोरांव एसडीएम ने की जांच, खाद कम मिली, सचिव को नोटिस

प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। जूड़ापुर दांदू गांव में समिति कार्यालय के बाहर हुए इस विरोध प्रदर्शन के बाद हुई जांच में खाद गोदाम से 53 बोरी खाद कम पाई गई। किसानों का आरोप था कि उन्हें घंटों कतार में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिली, जबकि समिति सचिव ने रात में अपने करीबियों को गुपचुप तरीके से खाद बांट दी। इस पर नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ समिति कार्यालय के सामने जमीन पर लेटकर विरोध जताया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया और एसडीएम ज्ञानेंद्र नाथ को मौके पर भेजा। उनके साथ इंस्पेक्टर और एडीओ सहकारिता भी पहुंचे। टीम ने स्टॉक रजिस्टर और गोदाम की जांच की, जिसमें 53 बोरी खाद कम मिली। एसडीएम ने समिति सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। किसानों से दुर्व्यवहार के लिए सचिव को माफी भी मांगनी पड़ी, जिसके बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 400 बोरी खाद आई थी, लेकिन सचिव ने रात में चहेतों को बांट दी और दिन में आम किसानों को खाली हाथ लौटा दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खाद के बदले किसानों से अधिक पैसे वसूले गए। एसडीएम ने स्वीकार किया कि सचिव की भाषा आपत्तिजनक थी और किसानों की नाराजगी जायज थी। उन्होंने बताया कि खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3Dbj1Sx