कौशांबी में महिला की सांप काटने से मौत:खेत में काम करते समय हुई घटना, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम
कौशांबी जिले के गुरौली थाना क्षेत्र के बरम्बारी गांव में खेत में काम कर रही एक महिला की सांप काटने से मौत हो गई। 45 वर्षीय सुकुरी देवी अपने खेत में सफाई कर रही थीं, तभी सांप ने उन्हें डस लिया, जिसके लगभग दो घंटे के भीतर उनकी मौत हो गई। बरम्बारी निवासी सुकुरी देवी, जो कामता प्रसाद निषाद की पत्नी थीं, खेत में काम करते समय अचानक एक सांप के हमले का शिकार हो गईं। ग्रामीणों के अनुसार, सांप ने उन्हें डस लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। सांप के डसने के तुरंत बाद सुकुरी देवी को गंभीर हालत में घर लाया गया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को घटना की जानकारी दी। परिवार के सदस्यों ने पहले झाड़-फूंक के माध्यम से राहत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। स्थिति बिगड़ने पर सुकुरी देवी को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी मौत की पुष्टि कर दी। घटना की सूचना मिलते ही गुरौली चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के परिजनों को सांत्वना दी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/t2Lm8KM
Leave a Reply