कौशांबी में जीजा-साले की सड़क हादसे में मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बरई बंधवा निवासी बुदुन लाल (55) और सुखई (55) के रूप में हुई है। ये दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस के अनुसार, यह घटना मीरापुर मोड़ के पास हुई जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस से मंझनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। करारी थाना प्रभारी सियाकांत चौरसिया ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक की पहचान और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। गांव वालों और प्रधान रामू के अनुसार, दोनों मृतक बिसारा से लौट रहे थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Fv1ZgPE