कौशांबी DM-SP ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण:PCS परीक्षा की तैयारियों का लिया जायजा, 7 केंद्रों पर होगी परीक्षा
कौशाम्बी में 12 अक्टूबर को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा जिले के 7 केंद्रों पर होगी, जिसमें कुल 2688 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी मधुशूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष और शुचितापूर्ण ढंग से कराने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, दोनों अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान शुचिता और अनुशासन बनाए रखा जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अतिरिक्त, आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, किसी भी परीक्षार्थी को अनुचित सामग्री ले जाने से रोकने के लिए गेट पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YWusq7e
Leave a Reply