कोंच में राहगीरों को दौड़ाकर काट रहा बंदरों का झुंड:पार्क और तहसील को बनाया ठिकाना, डंडा लेकर भगा रहे वकील

कोंच नगर के सरोजनी नायडू पार्क और तहसील परिसर में बंदरों का आतंक बढ़ गया है। इससे सुबह-शाम टहलने आने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है। बंदरों के कारण लोगों का पार्क में आना-जाना भी जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सरोजनी नायडू पार्क में बंदर इतने खूंखार हो चुके हैं कि वे अकेले राहगीरों पर हमला कर देते हैं। कई बार बंदरों ने लोगों को दौड़ाकर काटा भी है, जिससे उन्हें चोटें आई हैं। यह स्थिति कोंच के एकमात्र पार्क में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है। बंदरों ने सरोजनी नायडू पार्क और उससे सटे तहसील परिसर को अपना ठिकाना बना लिया है। ये बंदर थाने तक भी खूब चहलकदमी करते रहते हैं। तहसील परिसर में सुबह वकीलों को अक्सर डंडे लेकर इन्हें भगाना पड़ता है, ताकि वे अपना काम कर सकें। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे सरोजनी नायडू पार्क और तहसील परिसर में आमजन सुरक्षित माहौल में सैर कर सकेंगे और बंदरों के आतंक से निजात मिल सकेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0O6TPst