कोंच में पटाखों का जखीरा बरामद:जूते-चप्पल की दुकान में छिपा रखा था, अवैध भंडारण पर एक गिरफ्तार
दीपावली त्योहार से ठीक पहले जालौन जिले के कोंच नगर में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जूते-चप्पल की दुकान से अवैध रूप से रखे गए पटाखों का भारी जखीरा बरामद किया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कोंच पुलिस ने छापा मारकर यह कार्रवाई की, जिसमें दुकान में गुप्त तरीके से भारी मात्रा में देसी निर्मित पटाखे बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति प्रिंस अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के मालवीय नगर स्थित बजरिया बाजार का है, जहां पर जॉनी मिश्रा की दुकान जिसको किराए पर सुनील अग्रवाल उर्फ कुल्ले जूते-चप्पल की दुकान के बीचो बीच खोले हुए थे, जिसमें 5 बोरियों और 5 गत्ते में भरे देसी पटाखे रखे गए थे। यह पटाखे न तो लाइसेंस प्राप्त व्यापारी के थे और न ही इनके भंडारण की कोई अनुमति ली गई थी। बताया जा रहा है कि त्योहार के सीजन में अधिक मुनाफे की लालच में व्यापारी ने दुकान के भीतर ही पटाखों का अवैध भंडारण कर लिया था। सूचना मिलते ही सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद और कोतवाल अजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस ने गोदाम से बरामद सभी पटाखों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। फिलहाल, पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पटाखों की आपूर्ति कहां से की गई थी और इनका वितरण कहां किया जाना था। सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि बिना लाइसेंस के पटाखों का भंडारण विस्फोटक अधिनियम का उल्लंघन है, जो बेहद खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है। यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती, तो किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों को अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं ताकि जिले में अवैध पटाखों के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। वहीं, कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनज़र पुलिस पूरे क्षेत्र में सक्रिय है और बिना अनुमति पटाखे बेचने या भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। इलाके में त्योहार से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r83FmnM
Leave a Reply