कॉलेज मैदान में पहुंचाए जा रहे रावण के पुतले:कल रावण दहन, बारिश से भरे पानी को मिट्टी डालकर सुखाया जा रहा
फर्रुखाबाद शहर में गुरुवार को रावण दहन होगा। क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के मैदान में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को हुई बारिश के कारण मैदान में पानी भर गया था, जिसे सुखाने का काम जारी है।बुधवार सुबह से ही मैदान में साफ-सफाई का दौर शुरू हो गया। जेसीबी की मदद से पानी भरे स्थानों पर मिट्टी डालकर उसे सुखाया जा रहा है। रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले मैदान में पहुंच गए हैं और कारीगर उन्हें खड़ा करने में जुटे हैं। पुतलों में आतिशबाजी लगाने का कार्य बुधवार को किया जाएगा। नगर पालिका की टीम भी मैदान में साफ-सफाई अभियान चला रही है। बड़ी संख्या में कर्मचारी मैदान पर झाड़ू लगाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई कंकड़ या कांटा न रहे। यह तैयारियां गुरुवार को होने वाले रावण दहन और लीला मंचन के दौरान दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए की जा रही हैं। पुतला दहन के बाद यहां भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HUWjOJd
Leave a Reply