केनरा बैंक के मैनेजर और स्टाफ को गिराकर पीटा:कासगंज में रिकवरी के दौरान 9 लोगों ने बंधक बनाया, 5000 रुपए छीने

कासगंज में केनरा बैंक के मैनेजर और उनकी टीम को गिराकर पीटा गया। किसान ने KCC लोन लिया था, जिसका ब्याज नहीं जमा कर रहा था। रिकवरी के लिए बुधवार दोपहर टीम किसान से मिलने गई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हुई। इसी दौरान किसान के घरवालों ने अपने गांव के सहयोगियों के साथ मिलकर मैनेजर और उनकी टीम पर हमला कर दिया। उन्हें जमकर पीटा। हाथ-पैर जोड़ने पर टीम को बंधक बना लिया। बाद में मैनेजर के सहयोगियों ने अपने साथियों के साथ गांव पहुंचकर उन्हें छुड़ाया। इसके बाद मैनेजर सुनील कुमार ने थाने में शिकायत दी। इसमें बताया कि वे टीम के साथ रिकवरी के लिए गांव पहुंचे थे। उनके साथ रिकवरी एजेंट दिनेश कुमार, AEO कमल पंत, सहायक प्रबंधक सुधीर कुमार, शाखा गार्ड कुलदीप कुमार और होमगार्ड दयावीर मौजूद थे। तभी उनकी टीम से मारपीट की गई। मामला सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम रामताल का है। मैनेजर ने बताया- लोन की रिकवरी करने गए थे
बहरोजपुर शाखा के मैनेजर सुनील कुमार ने बताया- ग्राम रामताल में मोहर सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर लोन लिया था। वह लोन जमा नहीं कर रहा था। इससे खाते में समस्या आ रही थी। इसको ठीक कराने के लिए मैं टीम के साथ पहुंचा था। गांव में हम लोगों की गाड़ी देखते ही खाताधारक मोहर सिंह भाग गया, जबकि उसके भतीजे मौके पर मौजूद थे। मैंने भतीजे से मोहर सिंह को बुलाने को कहा। इस पर वह कहने लगा कि बैंक केवल गरीब किसानों को परेशान करता है। फिर मोहर के रिश्तेदारों कालीचरण, लखन सिंह, अवधेश समेत कई गांववालों ने हम लोगों पर हमला कर दिया। मोहर सिंह के खाते पर साढ़े नौ लाख रुपए का लोन बकाया है। इसका ब्याज भी वह तीन साल से जमा नहीं कर रहा था। रिकवरी के लिए उसे तीन लाख रुपए जमा करने थे। हमलावरों ने मारपीट करके पैसे भी छीने
मैनेजर ने बताया- हमलावरों ने हम लोगों के साथ मारपीट की, जेब में रखे 5 हजार रुपए छीन लिए और बंधक बना लिया। इस दौरान मेरा मोबाइल भी टूट गया। किसी तरह मौके से निकलकर मैंने अपने सहयोगियों को सूचना दी। इस पर बहरोजपुर और गंजडुंडवारा शाखा के बैंककर्मी पहुंचे और हमें छुड़वाया। सिकंदरपुर वैश्य थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। शिकायत मिली है। घायल का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। ——————————- यह खबर भी पढ़ें… मेरठ में गुर्जरों की गिरफ्तारी पर हंगामा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जेल जाने से रोका मेरठ में दादरी महापंचायत में 17 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में गुर्जर बिरादरी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सुबह करीब 11 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। भीड़ जेल की तरफ जाने लगी। 4 थानों की फोर्स ने उन्हें रोका। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा- जेल भेजे गए 17 लोगों को पुलिस छोड़े। वहीं जेल में बंद लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।पढ़ें पूरी खबर….

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर