केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा सोरों में:गंगा घाट पर पितरों का किया तर्पण, कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा बुधवार को कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों पहुंचे।। जहां उन्होंने सबसे पहले सोरों हर की पौड़ी गंगा घाट पर पूजा पाठ के साथ अपने पितरों का तर्पण किया। इसके बाद वराह मंदिर पहुंचकर भगवान वराह की आरती कर मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं मंदिर के पुजारी नरेश त्रिगुणायत से केंद्रीय राज्य मंत्री ने आशीर्वाद लिया। स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा लिया केंद्रीय राज्य मंत्री BL वर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सेवा पखवाड़े के अंतर्गत BL वर्मा ने स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा लिया। वराह मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्वच्छता अभियान में सहयोग किया। वहीं कार्यक्रम के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। उनसे मिलने पहुंचे पीड़ितों की भी केंद्रीय राज्य मंत्री ने समस्याएं सुनी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply